Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़UP Secondary Teachers Union Plans Protest Against DIOs Office Over Issues

डीआईओएस कार्यालय का घेराव करेंगे ठकुराई गुट के शिक्षक

-श्री शांति स्वरुप कृषि इंटर कॉलेज में शिक्षकों की मीटिंग हुई, मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया निर्णयशासन नहीं जाग रहा -जनप्रतिनिधि भी कोई ध्यान देने को

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 15 Sep 2024 10:32 PM
share Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के पदाधिकारियों, सदस्यों की श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज में मीटिंग हुई। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ। साथ ही डीआईओएस कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग का संचालन जिलाध्यक्ष सुधीर यादव और जिलामंत्री मदनलाल ने संयुक्त रुप से किया। मीटिंग में प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ उमेश चंद त्यागी ने कहा कि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा का उत्पीड़न एवं शोषण हो रहा है। जिसे शिक्षक संघ ठकुराई गुट बर्दांश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि डीआईओएस कार्यालय हमारी संवेदनशील समस्याओं जैसे एनपीएस का रख रखाव, पदोन्नति, अवशेष एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। सर्वसम्मति से मीटिंग में डीआईओएस कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया गया। जिलामंत्री मदनलाल, प्रधानाचार्य राजेश यादव, प्रभुदयाल जयंत, कुलदीप कुमार गर्ग, करम सिंह, निर्दोष त्यागी, राजेंद्र प्रसाद त्यागी, प्रेमपाल सिंह, रविंद्र बंसल, कर्मवीर सिंह ने मीटिंग को संबोधित किया। मीटिंग में जिलेभर के अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें