Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUP Police Recruitment Exam Strict Security Measures at Hapur Exam Centers

चौथे दिन 4098 अभ्यर्थियों ने छोड़ी यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा

Hapur News - हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के चौथे दिन 3561 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4098 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 31 Aug 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

हापुड़। यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 3561 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया, जबकि 4098 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के कड़े प्रबंध रहे। चेकिंग के बाद प्रत्येक अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी गई। यूपी पुलिस भर्ती करने के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें दीवान इंटर कॉलेज, मारवाड़ इंटर कॉलेज हापुड़, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़, ताराचंद जनता इंटर कॉलेज हापुड़, एसएसके इंटर कॉलेज हापुड़, एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा और जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ शामिल हैं। जिले में परीक्षा के लिए 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त परीक्षा की डेट तय हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जिले में चौथे दिन की यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा हुई। यहां दो पालियों में पंजीकृत 7659 अभ्यर्थियों में 3561 ने परीक्षा दी, जबकि 4098 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। पुलिस बल प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर तैनात रहा। प्रत्येक परीक्षार्थी की पहले गेट पर चेकिंग हुई। इसके बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी गई। प्रत्येक छात्र पर पुलिसकर्मियों की पैनी नजर रही।

आज यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा का आखिरी दिन

हापुड़। जनपद हापुड़ में आज शनिवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आखिरी दिन है। आखिरी दिन 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के कड़े प्रबंध रहेंगे।

अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक दौरा किया

हापुड़। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बने केंद्रों का पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें