यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की बसों में भीड़, मची आपाधापी
हापुड़ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ रोडवेज बसों में नजर आई। बस अड्डे पर दिनभर भीड़ रही और मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई। परीक्षा के लिए 40 अतिरिक्त बसें चलाई गईं।
हापुड़। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की शुक्रवार दिनभर रोडवेज बसों में भीड़ रही। इस दौरान सफर करने के लिए आपाधापी मच गई। विभिन्न शहरों से बसों में सवार होकर हापुड़ जिले में अनेक अभ्यर्थी पहुंचे। रोडवेज द्वारा अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर की सुविधा दी गई। शुक्रवार को जिले में पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई। यहां परीक्षा केंद्रों पर दूर दराज के अनेक अभ्यर्थी पहुंचकर परीक्षा में शामिल हुए। अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो द्वारा 40 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं। अभ्यर्थियों की भीड़ के चलते रोडवेज बसों में भी सफर के लिए आपाधापी मच गई। बस स्टैंड पर अनेक अभ्यर्थी बसों का इंतजार करते हुए दिखे। इंतजार के बाद उन्हें बसें मिल सकीं। बसों में अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त सफर रहा। परिचालकों द्वारा अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कापी ली गई। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए जिले में आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हो सके, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सभी रुटों पर अतिरिक्त बसें चल रही हैं। बसें रिजर्व में भी रखी गई हैं। बसों में अभ्यर्थियों को मुफ्त सफर की सुविधा मिल रही है।
-बस अड्डे पर अभ्यर्थियों की भीड़ रही
हापुड़। रोडवेज के बस अड्डे के बाहर और अंदर शुक्रवार दिनभर अभ्यर्थियों की भीड़ रही। अड्डे के आसपास दो परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। इसलिए यहां बस अड्डे की बेंच पर अभिभावक भी अभ्यर्थियों का इंतजार करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।