कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अभ्यर्थियों का आज से होगा मेडिकल परीक्षण
Hapur News - पुलिस लाइन में कराया जाएगा मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन24 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में 22 अप्रैल से सीसीटीवी की निगरानी के बीच कड़ी

ब हापुड़ संवाददाता।यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में 22 अप्रैल से सीसीटीवी की निगरानी के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन कराया जाएगा। इसके लेकर पुलिस अफसरों ने तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस लाइन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सोमवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मेडिकल परीक्षण को लेकर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। यहां 860 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पांच चिकित्सकों की टीम का गठन कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए पिछले दिनों अन्य प्रक्रिया पूरी हुई थी। अब सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा 22 अप्रैल से कराया जा रहा है। जनपद की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में यह परीक्षण होगा।यहां 860 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण के साथ साथ चरित्र सत्यापन किया जाएगा। इसमें करीब 170 महिला अभ्यर्थी हैं। पहले तीन दिन 60-60 महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा और उसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण होगा। यहां से सफल होने वाले अभ्यर्थी जून माह से शुरू हो रहे प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए चले जाएंगे। वहीं सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी ने पांच चिकित्सकों की स्वास्थ्य कमेटी का गठन कर दिया गया है।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस लाइन में होने वाले मेडिकल परीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रक्रिया में शामिल होने वाले पुलिस अधिकारी और चिकित्सकों की टीम के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण बिल्कुल निष्पक्ष हो। किसी भी प्रक्रिया में कोई लापरवाही न बरती जाए। शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कराया जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ स्तुति सिंह, डिप्टी सीएमओ डा.वेदप्रकाश समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।
दलालों पर रहेगी पैनी निगाह
पुलिस भर्ती के लिए होने वाले मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन प्रक्रिया को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दलालों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। सादे कपड़ों में भी पुलिस लाइन के आसपास पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। अगर कोई संदिग्ध हालत में मिलता है तो तुरंत उससे पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभ्यर्थी किसी की भी बातों या बहकावे में न आए। मेडिकल परीक्षण निष्पक्ष तरीके से होगा। भर्ती के नाम पर ठगों से दूर रहें।
अभ्यर्थी को दी गई सूचना
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन के लिए डाक द्वारा सूचना दी जा चुकी है। इसके अलावा भी फोन से पुलिसकर्मी संपर्क कर उन्हें भर्ती के संबंध में सूचना दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।