Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़UP Police Constable Recruitment Exam Phase 2 Begins Amid Tight Security

हापुड़ : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ पुलिस भर्ती का दूसरा चरण

शुक्रवार को यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण शुरू हुआ। नौ परीक्षा केंद्रों पर 4104 परीक्षार्थी शामिल हैं। सघन जांच और आधार प्रमाणीकरण के बाद ही प्रवेश दिया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 30 Aug 2024 11:53 AM
share Share

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी जा रही है। पुलिस व प्रशासन के अफसर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। पहली पाली सुबह दस बजे से शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर सुबह सात बजते ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की लंबी कतार लग गई। परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा में 4104 परीक्षार्थी शामिल हैं। परीक्षा केंद्र नगर के एसएसवी इंटर कालेज, एसएसके इंटर कालेज, दीवान इंटर कालेज, चौधरी ताराचंद इंटर कालेज, श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, पिलखुवा के मारवाड़ इंटर कालेज, सर्वोदय इंटर कालेज और श्री चंडी विद्यालय इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासन और खुफिया विभाग के अधिकारी भी पैनी निगाह रखे हुए हैं। सघन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया था। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण डेस्क भी स्थापित की गई थी। जहां पर परीक्षार्थियों के आधार की जांच की गई थी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में भेजा गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि दूसरे चरण के पहले दिन नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हो चुकी है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध है। सीओ, थाना प्रभारी अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर तैनात किए गए हैं। वह स्वयं और अपर पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की कोई अफवाह ना फैले, इसके लिए सोशल मीडिया की निगरानी करने के लिए टीमों को एक्टिव कर दिया गया है। शासन के आदेशों के अनुसार परीक्षा सम्पन्न कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें