Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUP board control room will be made in DIOS office

डीआईओएस कार्यालय में बनेगा यूपी बोर्ड का कंट्रोल रूम

Hapur News - जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनेगा। इस कंट्रोल रूम से जिले के समस्त 44 परीक्षा केंद्र जुड़ेंगे और उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 5 April 2021 03:33 AM
share Share
Follow Us on

हापुड़। जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनेगा। इस कंट्रोल रूम से जिले के समस्त 44 परीक्षा केंद्र जुड़ेंगे और उनकी निगरानी होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29098 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

यूपी बोर्ड ने पूर्व में जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 44 केंद्र निर्धारित किए थे। परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो रही हैं। अब बोर्ड ने डीआईओएस कार्यालय में यूपी बोर्ड का कंट्रोल रूम बनाने के लिए हरी झंडी दे दी है। परीक्षा के दिनों में जिले के समस्त 44 परीक्षा केंद्रों से कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे। जिन्हें जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। कंट्रोल रूम से समस्त परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी। 44 परीक्षा केंद्रों पर 24 अप्रैल से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29098 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। परीक्षाएं दो पाली सुबह आठ से 11 बजकर 15 मिनट तक और दूसरी पाली दो बजे से शाम पांच बजकर 15 मिनट तक होंगी।

-एसएसवी इंटर कॉलेज बना संकलन केंद्र

हापुड़। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़ को संकलन केंद्र बनाया है। इसमें जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों की कापियों का संकलन होगा। इस संबंध में डीआईओएस ने कॉलेज के प्रधानाचार्य को निर्देश जारी कर दिये हैं।

-सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी परीक्षा

हापुड़। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। सीसीटीवी कैमरे की नजर में स्टूडेंट्स दो पालियों में एग्जाम देंगे।

-डीआईओएस का कथन

यूपी बोर्ड परीक्षा का कंट्रोल रूम डीआईओएस कार्यालय में बनेगा। इससे जिले के समस्त 44 परीक्षा केंद्र जुड़ेंगे। परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की नजर में कराई जाएंगी।

-निशा अस्थाना-डीआईओएस हापुड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें