Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUnidentified Youth Tragically Dies in Train Accident at Masauta Crossing Pilkhuwa

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

Hapur News - पिलखुवा में मसौता फाटक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 30 Aug 2024 08:46 PM
share Share
Follow Us on

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के मसौता फाटक पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मसौता फाटक पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे एक ट्रेन गुजरने वाली थी। रेलवे फाटक बंद होने के कारण एक युवक पैदल ही बंद फाटक को पार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन फाटक के पास पहुंची तो युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिनाख्त होने पर मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें