हापुड़ : सड़क किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Hapur News - पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे नौ स्थित मोनाड रोड पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और...
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे नौ स्थित मोनाड रोड पर बुधवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नेशनल हाईवे नौ स्थित मोनाड रोड पर बुधवार को युवक का शव पड़ा मिला। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। राहगीरों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को रोड किनारे फेंका गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।