दो लोगों की दिल्ली-मेरठ में मौत, 75 मिले पॉजिटिव
Hapur News - दूसरी लहर में बुधवार को जिले में कोरोना ने दो लोगों को लील लिया। हालांकि हापुड़ स्वास्थय विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है। एक व्यापारी चार दिन पहले...
हापुड़। दूसरी लहर में बुधवार को जिले में कोरोना ने दो लोगों को लील लिया। हालांकि हापुड़ स्वास्थय विभाग ने कोई जानकारी नहीं दी है। एक व्यापारी चार दिन पहले दिल्ली भर्ती किया गया था जबकि एक व्यापारी मेरठ में भर्ती था। इसके अलावा सिंभावली शुगर मिल कर्मी समेत 75 केस संक्रमित मिले हैं।
बीते मंगलवार को जिले में 97 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले थे। अब बुधवार को जिले में 75 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। शुगर मिल के एक कर्मचारी को कोरोना की पुष्टि हुई है। नए पॉजिटिव मरीजों में नहर कॉलोनी गढ़ में 13, जवाहरगंज हापुड़ में तीन, त्यागीनगर हापुड़ में पांच, कलेक्टर गंज हापुड़ में तीन, दिनेशनगर पिलखुवा में चार, उबारपुर में एक, सैना में एक, कन्हैयापुरा में एक, न्यू शिव मंदिर पिलखुवा में एक, पीरबाहुद्दीन में एक, आदर्शनगर में एक,रेलवे रोड में दो, आलोक कॉलोनी में दो, ततारपुर में एक, स्वर्ग आरम रोड में दो, आवास विकास हापुड़ में तीन, वैशाली कॉलोनी में एक, चितौली हापुड़ में दो, वैट में एक, सिखैड़ा सिंभावली में एक, रजनीविहार मं तीन, धौलाना में एक, दहपा में एक, जटपुरा में एक, श्रीनगर में तीन, कोठी गेट हापुड़ में दो, मीनाक्षी रोड में एक, लज्जापुरी में एक, शिवपुरी में एक, कस्तला में एक, जैनलोक में एक,तगासराय में एक, मुदाफरा में एक, सिंभावली मिल में एक, ईएमआईसी डिस्पेंशरी में एक, सूर्याविहार में एक, मुदाफरा में एक, भरना में एक, करीमपुरा में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 75 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 370 हो गए हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि बुधवार को हुई सैंपलिंग में 75 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 23 पुराने मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिस केस बढ़कर 370 हो गए हैं। जनपद में कोरोना के कुल मरीज 4925 हैं। इनमें 4492 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 67 मौतें हो चुकी हैं।
एक मरीज की दिल्ली, एक की मेरठ में मौत हुई --
हापुड़। शहर के एक मोहल्ला निवासी मरीज की दिल्ली में मौत हो गई। बताया गया है कि हापुड़ निवासी व्यक्ति कोरोना का मरीज था। जिसका पिछले पांच दिन से दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा था। मृतक की पत्नी और बच्ची को कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है। इसके अलावा गढ़ होली चौक निवासी काले गोयल दस दिन से मेरठ के अस्पताल में भर्ती था। जिसका इलाज लीवर का चल रहा था। पिछले दिनों उसको कोरोना पॉजिटिव भी आया गया था। काले की बुधवार की शाम को मेरठ में मौत हो गई है। जिसका शव लेकर परिजन देर रात गढ़ पहुंचे। सीएमओ ने बताया कि दिल्ली और मेरठ में हुई मौत होने के संबंध में उन्हें सूचना नहीं मिली है। अभी पोर्टल पर भी कोई जानकारी नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।