Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Truck Driver Dies in Road Accident on National Highway Investigation Underway

कैंटर चालक की सड़क हादसे में मौत

कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक कैंटर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक सुनील कुमार, जो अपने परिवार का पालन पोषण कैंटर चला कर करते थे, को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:22 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कैंटर चालक की शनिवार की देर रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला एटा गांव मुबारिकपुर निवासी सुनील कुमार दुध का कैंटर चलाकर परिवार का पालन पोषण करते है। शनिवार की देर रात को लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर कैंटर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें