कैंटर चालक की सड़क हादसे में मौत
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक कैंटर चालक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक सुनील कुमार, जो अपने परिवार का पालन पोषण कैंटर चला कर करते थे, को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस ने शव...
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कैंटर चालक की शनिवार की देर रात को सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला एटा गांव मुबारिकपुर निवासी सुनील कुमार दुध का कैंटर चलाकर परिवार का पालन पोषण करते है। शनिवार की देर रात को लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर कैंटर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।