तीन दिन में 120 वाहनों के चालान और 61 वाहनों हुए बंद
Hapur News - अभियान:::::संभागीय परिवहन विभाग और यातायात पुलिस संयुक्त रूप से चला रही अभियान - ई-रिक्शा और ऑटो चालकों पर लगातार हो रही कार्यवाही फोटो संख्या-18 हा

उप संभागीय परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा तीन दिन से ऑटो व ई-रिक्शाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। पिछले तीन दिन में 120 ऑटो व ई-रिक्शाओं का चालान किया गया। जबकि 61 वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई है। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में अपंजीकृत, बिना नंबर प्लेट, बकाया टैक्स एवं फिटनेस समाप्त होने वाले ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। तीसरे दिन यानी गुरूवार को 46 वाहनों का चालान और 21 वाहनों को निरुद्ध किया गया। निरुद्ध वाहनों को टीपी नगर चौकी में बंद कराया गया है।
उन्होंने ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि वैध प्रपत्रों के साथ ही वाहनों का संचालन करें। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन करें। अपना चरित्र सत्यापन पुलिस विभाग से कराकर विभाग में प्रस्तुत किया जाए। अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही होती है तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे माह अनवरत रूप में जारी रहेगा।
इस मौके पर एआरटीओ रमेश चौबे, पीटीओ आशुतोष उपाध्याय, यातायात निरीक्षक छवि राम द्वारा सयुक्त रूप से अभियान चलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।