ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थानां क्षेत्र के गांव सकरपुर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम
बाबूगढ़ थानां क्षेत्र के गांव सकरपुर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले कीजांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव सकरपुर निवासी अनुज शनिवार की दोपहर खेतों पर काम करने के लिए गया था। दोपहर को हापुड से मुरादाबाद की तरफ जा रही श्रमजीवी ट्रेन की चपेट में आने से अनुज की मौत हो गई। अनुज की मौत की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। परिजन और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। शव देख परिजन में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।