ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गांव सकरपुर के पास मंगलवार की दोपहर हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण क
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में गांव सकरपुर के पास मंगलवार की दोपहर हापुड़ से मुरादाबाद की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ और बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त करते हुए परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गांव फतेहपुर जगदीश चौधरी(50) पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे। दो दिन पहले परिजनों को बिना कुछ बताए वे कहीं चले गए थे। परिजनों ने उनके मिलने के संभावित स्थानों पर उनकी तलाश की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। मंगलवार दोपहर बाद गांव सकरपुर के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त हो सकी। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी सोमवती व दोनों बेटों रविंद्र व अमित का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि इस दौरान थोड़ी देर के लिए ट्रेन भी रुकी। हालांकि रेलवे ट्रेक पर ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।