सऊदी में युवक की मौत से घर में कोहराम, गांव में मातम पसरा
-युवक कई वर्षों से माल ढोने वाली गाड़ी पर ड्राइविंग करता था पर ड्राइविंग करता था -दुर्घटना में मौत होने से परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल -सऊदी अरब स
सऊदी अरब में ड्राइविंग करने वाले युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत होने से घर में कोहराम और गांव में मातम पसर गया। गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई निवासी अखलाक खां का बेटा इमरान सऊदी अरब में मालवाहक वाहन पर ड्राइविंग करता था, जिसका बुधवार की रात को वहां की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। जिसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम और गांव में मातम पसर गया। पत्नी और चार बच्चों समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। ग्राम प्रधान राशिद चौधरी और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी माजिद ठाकुर ने बताया कि सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले चालक इमरान का शव सऊदी अरब से गांव में लाने को लेकर जरूरी कवायद प्रारंभ कर दी गई है।
--बेहद पेचीदा है सऊदी अरब से शव लाने की कवायद
सऊदी अरब में नौकरी करने वाले किसी सदस्य की अगर मौत हो जाती है, तो उसके शव को घर लाने की प्रक्रिया बेहद जटिल और दुश्वार रहती है। गढ़ के मोहल्ला मिर्धापाड़ा निवासी जाहिद खां भी सऊदी अरब में ड्राइविंग करते थे, जहां हृदयघात से उनकी मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा अथक प्रयास करने के बाद भी उनके लिए शव को घर ला पाना संभव न होने के कारण मृतक का दफीना सऊदी अरब में ही कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।