गढ़ के युवक की मुरादाबाद के सडक़ हादसे में हुई मौत
Hapur News - -परिवार में कोहराम मचा, मोहल्ले में मातम पसरा मातम पसरा -प्राइवेट बस पर करता था कंडक्टरी गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। मुरादाबाद में हुई सडक़ दुर्घटना में
मुरादाबाद में हुई सडक़ दुर्घटना में प्राइवेट बस पर कार्यरत गढ़ के परिचालक की मौत होने से परिवार में कोहराम और मोहल्ले में मातम पसर गया। गढ़ के मोहल्ला चौधरियान निवासी मुकाबिर चौधरी का पच्चीस वर्षीय भाई मुदस्सिम प्राइवेट बस पर परिचालक की नौकरी करता था। जो बुधवार की रात को बस में सवारी लेकर दिल्ली से सवारी लेकर बरेली की तरफ जा रहा था। रास्ते में मुरादाबाद बाईपास पर ईंटों से भरी ट्रैक्ट्रर ट्रॉली अचानक सामने आने पर बस की उसमें भिड़ंत हो गई थी। जिसमें मुदस्सिम की मौके पर ही मौत और कई सवारी घायल हो गई थीं। सूचना मिलते ही घर में कोहराम और मोहल्ले में मातम पसर गया। रोते बिलखते परिजन आनन फानन में घटना स्थल के लिए रवाना हो गए, जो पोस्टमार्टम होने के उपरांत शव को घर ले आए। मुदस्सिम का शव देखते ही दोनों बच्चे और पत्नी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। देर शाम को बेहद गमगीन माहौल के बीच शव को कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।