गृह क्लेश में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत
Hapur News - पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिसपोस्टमार्टम को भेजा, मामले की जांच में जुटी पुलिस पिलखुवा, संवाददाता। क
कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव परतापुर निवासी 28 वर्षीय शिवानी का घर में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। शिवानी ने शुक्रवार को घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। शिवानी के शोर की आवाज सुनने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान शिवानी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।