Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Death of Young Man in Hapur Train Hits Him While He Was Listening to Earphones

हापुड़ : ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

Hapur News - हापुड़ में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक दूध लेकर घर दौड़ रहा था और इयर फोन लगाए हुए था। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 15 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on

हापुड़। इयर फोन लगाकर रेलवे लाइन पर जा रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक दूध लेकर घर दौड़ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह एक युवक इंद्रगढ़ी से चैनापुरी फाटक होते हुए रेलवे लाइन से होकर दूध लेकर जा रहा था। तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराई तो पता चला कि वह थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर निवासी ऋतिक है। ऋतिक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें