सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल
Hapur News - कोतवाली हापुड़ में निजामपुर तिराहे पर कोहरे के कारण एक कार सड़क पर खड़े वाहन से टकरा गई। इस हादसे में 58 वर्षीय मुकेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। मुकेश सेना से सेवानिवृत्त थे और...
कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में निजामपुर तिराहे पर शनिवार की रात को कोहरे के कारण सड़क पर खड़े एक वाहन से कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल हो या। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नली हुसैनपुर निवासी मुकेश शर्मा (58 वर्षीय) सेना से सेवानिवृत्त हैं। बताया गया कि वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उनका पुत्र प्रभात उन्हें कार में साथ लेकर गाजियाबाद के एक अस्पताल में ले गया था। वहां डायलेसिस कराने के बाद पिता पुत्र कार में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह निजामपुर तिराहे के पास पहुंचे तो वहां खड़े एक वाहन से कार टकरा गई। हादसे में मुकेश शर्मा की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र घायल हो गया।
मुकेश शर्मा की मौत की सूचना जैसे ही परिजन को मिली तो कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। शव को ग्रामीण अपने साथ ले गए। जहां नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरी कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई सूचना नही दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।