Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Car Accident in Hapur Retired Soldier Dies Son Injured

सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र घायल

Hapur News - कोतवाली हापुड़ में निजामपुर तिराहे पर कोहरे के कारण एक कार सड़क पर खड़े वाहन से टकरा गई। इस हादसे में 58 वर्षीय मुकेश शर्मा की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। मुकेश सेना से सेवानिवृत्त थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 20 Jan 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में निजामपुर तिराहे पर शनिवार की रात को कोहरे के कारण सड़क पर खड़े एक वाहन से कार टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल हो या। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नली हुसैनपुर निवासी मुकेश शर्मा (58 वर्षीय) सेना से सेवानिवृत्त हैं। बताया गया कि वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उनका पुत्र प्रभात उन्हें कार में साथ लेकर गाजियाबाद के एक अस्पताल में ले गया था। वहां डायलेसिस कराने के बाद पिता पुत्र कार में सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह निजामपुर तिराहे के पास पहुंचे तो वहां खड़े एक वाहन से कार टकरा गई। हादसे में मुकेश शर्मा की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र घायल हो गया।

मुकेश शर्मा की मौत की सूचना जैसे ही परिजन को मिली तो कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। शव को ग्रामीण अपने साथ ले गए। जहां नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरी कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी कोई सूचना नही दी गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें