Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Accident Woman Killed by Uncontrolled Tractor-Trolley in Babu Garh

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर महिला की मौत

Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में श्यामपुर जट्ट गांव के पास एक महिला, जो गोबर लेकर जा रही थी, अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर महिला की मौत

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट के पास किठौर मार्ग पर पैदल गोबर लेकर जा रही एक महिला की सीमेंट की ईंटों से भरी अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि गांव श्यामपुर जट्ट निवासी शमशीदा गुरुवार की सुबह को गोबर लेकर जा रही थी। इसी बीच एक चालक ट्रैक्टर-ट्राली में सीमेंट की ईंटों को लेकर किठौर की तरफ जा रहा था। अचानक चालक ट्रैक्टर-ट्राली पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रैक्टर की चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को देख उनमें कोहराम मच गया। आसपास के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। घटना का मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें