Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Accident Teenager Dies After Bike Collision with Three-Wheeler and Dump Truck

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

Hapur News - पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कीमामले की जांच शुरू की फोटो संख्या 23 पिलखुव संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मसौता कट के पास थ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 18 Jan 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on

पिलखुव संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मसौता कट के पास थ्रीव्हीलर की टक्कर लगने पर बाइक सवार उछल कर सड़क पर गिर गया। इसी बीच पीचे से आ रहे डंपर की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसे मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की ीजांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से मध्यप्रदेश के जिला सागर के गांव हिजखेड़ा निवासी नंदराम और गोरखपुर निवासी 16 वर्षीय विवेक बाइक पर सवार होकर गांव मसौता में बिजली फिटिंग का कार्य करने जा रहे थे। जैसे ही वह मसौता कट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे थ्रीव्हीलर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक पर बैठा विवेक उछलकर आगे जा रहे डंपर के टायर के नीचे आ गया। हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि, नंदराम घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थ्री व्हीलर चालक मौके से फरार हो गया जबकि ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें