Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTragic Accident in Babugarh One Dead Two Injured After Hit-and-Run

सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

Hapur News - बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मुदाफरा मोड के पास हुआ था हादसापास हुआ था हादसा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 10 Feb 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में मुदाफरा मोड के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाने में मेरठ जनपद के मुडाली थाना क्षेत्र के बढला कैथवाड़ा निवासी सोमपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 14 जनवरी को उसका भतीजा लोकेश अपने जीजा सोनू की मोटरसाइकिल पर पीछे बैठकर शादी के कार्ड बाटने जा रहे थे। दोपहर के समय जैसे ही वह गांव मुदाफरा मोड पर पहुंचे तो उनके गांव का गौरव किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था। पीड़िता का भतीजा उसे देखकर रूक गया। तभी एक अज्ञात वाहन ने तीनो को दूसरी साइड में आकर टक्कर मार दी। हादसे में पीड़िता का भतीजा लोकेश व गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सोनू को मामूली चोटे आई।

लोकेश और गौरव को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। लोकेश की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 19 जनवरी को उपचार के दौरान लोकेश मौत को गई। लोकेश की मौत की सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वाहन का पता लगाकर चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें