सड़क हादसे में घायल हुए अधेड़ ने तोड़ा दम
- मेरठ के अस्पताल में चल रहा था उपचार - मेरठ के अस्पताल में चल रहा था उपचार- मेरठ के अस्पताल में चल रहा था उपचार- मेरठ के अस्पताल में चल रहा था उपचार-
शादी के कार्ड बांटने जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हुए अधेड़ ने उपचार के दौरान मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव आलमनगर का प्रीतम सिंह अपने परिवार में होने वाली पोती की शादी के कार्ड रिश्तेदारी में बांटने जा रहा था। जो पांच दिन पहले जनपद मेरठ के खरखोदा क्षेत्र में एक डंपर की बाइक में टक्कर लगने पर गंभीर रूप में घायल हो गया था। इस हादसे में उसके साथ बाइक पर सवार भतीजा भी घायल हुआ था। चाचा और भतीजे को स्थानीय लोगों ने खरखौदा के अस्पताल में भर्ती कर दिया था, जहां हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ को रेफर कर दिया था। उपचार के दौरान 40 वर्षीय प्रीतम की शनिवार को मौत हो गई, जिसकी खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी और बेटे समेत पांच बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बेहद गमगीन माहौल के बीच देर शाम को पुष्पावती पूठ के गंगा घाट पर दिवंगत पीतम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।