न पुलिस सतर्क,न आमजन...यातायात माह में मनमानी जारी
Hapur News - शहर की सड़कों पर यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां उड़ रही धज्जियां सवारी वाहन में ढो रहे हैं माल,आंख मूंदे बैठे हैं जिम्मेदार फोटो संख्या- 6 हापुड़
यातयात माह शुरू हुए एक सप्ताह हो गया है। लेकिन यह माह खानापूरी तक ही सीमित बन रहा है। चौराहों और मुख्यमार्गों पर लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। माह के दौरान कुछ चालान कर रस्म अदायगी की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के बाद भी न वाहन चालक सुधर रहें हैं और न ही यात्री। जिसे देखों वहीं जल्दी में हैं और नियम तोड़ने पर आमदा है। जनपद में एक नवंबर से यातायात माह की शुरूआत हुई। यातायात माह की शुरूआत पर जिम्मेदारों को शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने,वाहन चालकों को जागरूक करने, यातायात नियमोें का पालन कराने के लंबे चौड़े दावे किए गए,लेकिन मात्र एक सप्ताह में वह हवाई साबित हो रहे हैं। शहर की यातायात व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। इन सात दिनों में शायद ही कोई एेसा दिन गया हो जिस दिन शहर में जाम न लगा हो। जाम भी एेसा जो सुबह से लेकर शाम तक लगा।
यातायात माह के सात दिनों में लोगों को जागरूक करने और चालान के अलावा कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है।लोग स्वयं यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं,जबकि पुलिस भी इस ओर गंभीर नहीं दिख रही है।
न हेलमेट,न सीट बेल्ट
बाइक सवार बिना हेलमेट के व फोन पर बात करते हुए। कार चालक बिना सीट बेल्ट के यातायात पुलिस के सामने से ही गुजर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वह खुद के साथ साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाले हुए हैं।
ई-रिक्शा ढो रहे हैं माल
ई-रिक्शा चालकों को सवारी लाने और ले जाने का परमिट मिला है,लेकिन शहर में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक यात्रियों को स्थान पर भारी सामान का परिवहन करते हैं। ई-रिक्शा में ऊपर तक ड्रम, पाईप आदि सामान भरकर शहर की सड़कों पर दौड़ लगा रहे हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। शहर के अतरपुरा चौपला, मेरठ तिराहा,तहसील चौराहा पर यातायात पुलिस तैनात रहती है, लेकिन यात्रियों के स्थान पर समान ढो रहे वाहनों पर कोई रोकथाम नहीं की जा रही है।
क्या कहती हैं सीओ यातायात
यातायात माह में वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। स्तुति सिंह,सीओ यातायात
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।