हापुड़ : दबंग ने ट्रैक्टर से बाप बेटे समेत चार को कुचला, एक की मौत
गढ़मुक्तेश्वर में दीवाली पर पटाखों के विरोध को लेकर विवाद में युवक ने ट्रैक्टर से चार लोगों को रौंद दिया। चारों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से एक की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मामले...
गढ़मुक्तेश्वर। दीवाली के उपलक्ष में घर के बाहर पटाखे छोड़ने का विरोध किए जाने पर दो पक्षों में विरोध हो गया। इसमें एक पक्ष के युवक द्वारा ट्रैक्टर से रौंदकर बाप बेटे समेत चार लोगों को रौंदकर गंभीर रूप में घायल कर दिया था, जिन्हें चिंताजनक हालत देखते हुए आनन फानन में मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया गया। शुक्रवार सुबह एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। गढ़ नगर पालिका क्षेत्र से जुड़े गांव मंढया किशन सिंह में गुरुवार रात कुछ बच्चे अपने घरों के बाहर आतिशबाजी छोड़ रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला देवेंद्र सिंह ने अपने घर के आसपास पटाखे छोड़ने का विरोध करते हुए गाली गलौज की। ग्रामीणों ने विरोध किया तो नशे में धुत देवेंद्र सिंह भड़क गया। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा और वहां से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर लेकर फिर से मौके पर आ गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। देवेंद्र सिंह ने पीतम और उसके बेटे महेंद्र समेत शकुंतला और धनवा को ट्रैक्टर के टायर से बुरी तरह रौंद दिया जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को गढ़ सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान पीतम की मौत हो गई। बताया कि हमलावर देवेंद्र सिंह और उसके पक्ष का एक व्यक्ति भी घायल हो गया। वहीं, बचने के प्रयास में कई लोग सड़क पर गिरकर मामूली रूप से चोटिल हो गए। उधर, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए ट्रैक्टर बरामद करने की जिद पर अड़ गए
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर नीरज कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश धीमान, कस्बा चौकी प्रभारी दिवजेंद्र सिंह भारी संख्या में पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचने की कोशिश की तो ग्रामीण बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने पुलिस का घेराव कर ट्रैक्टर बरामद करने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने आरोपी पक्ष के घरों में दबिश देकर दो ट्रैक्टरों को कब्जे में ले लिया। उधर, तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गांव में तैनात हैं।
पुलिस गंभीरता दिखाती तो नहीं होता संघर्ष
पीड़ित पक्ष का खुलेआम आरोप है कि हमलावर पक्ष के लोग कई दिनों से गाली गलौज करते हुए खुलेआम भुगत लेने की धमकी दे रहे थे। इसको लेकर वे लगातार गश्त पर आने वाली पुलिस समेत कोतवाली में भी मौखिक तौर पर सूचना देते आ रहे थे परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई
इन्होंने कहा
इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपी पक्ष की महिला समेत कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।