Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTopper Muskan gets gold medal at university convocation

विवि के दीक्षांत समारोह में टॉपर मुस्कान को मिला गोल्ड मैडल

Hapur News - 2020 में एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मुस्कान त्यागी को सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 11 March 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on
विवि के दीक्षांत समारोह में टॉपर मुस्कान को मिला गोल्ड मैडल

हापुड़। 2020 में एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मुस्कान त्यागी को सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मैडल मिला है। उन्हें यह सम्मान प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने दिया है। मुस्कान ने सीसीएसयू कैंपस से पढ़ाई की है।

संजय विहार आवास विकास कॉलोनी हापुड़ निवासी संजय कुमार त्यागी की पुत्री मुस्कान शुरुआत से ही काफी होनहार छात्रा रही है। उन्होंने चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज तगासराय से बीएससी 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। अब शैक्षिक सत्र 2020 में उन्होंने सीसीएसयू कैंपस से पढ़ाई करते हुए एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स में सर्वाधिक 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह यूनिवर्सिटी में उक्त विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा है। एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स विषय में विवि टॉप करने पर बीते मंगलवार को मेरठ में आयोजित हुए सीसीएसयू के दीक्षांत समारोह में उन्हें गोल्ड मैडल मिला। गोल्ड मैडल प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने दिया। छात्रा मुस्कान त्यागी ने बताया कि वह वैज्ञानिक बनना चाहती हैं। नियमित अध्ययन ही सफलता की कुंजी है। वह आगे पीएचडी करेंगी और फिर अपने वैज्ञानिक बनने के सपने को पूरा करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता अर्चना त्यागी और पिता संजय कुमार त्यागी दवाई फैक्ट्री वाले को दिया। गोल्ड मैडल मिलने के बाद मुस्कान के घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें