Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Thug Gang Targeting Women in Jewelry Scam Victim Loses Gold Bangles in Pilkhuwa

आभूषण चमकाने के बहाने घर में घुसे ठग

चालीस हजार रुपये के आभूषण ठग कर फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 9 Sep 2024 11:30 PM
share Share

गहनों को चमकाने के नाम पर शहर में सक्रिय ठग गिरोह के सदस्य सीधे-सादे लोगों को बेवकूफ बनाकर ठगी कर रहे है। यह ठग महिलाओं को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्ण गंज में सामने आया है। जहां ठगों ने महिला से सोने के कंगन ठग लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से मामले की जानकारी कर ठगों की तलाश में जुट गई। जानकारी के अनुसार मोहल्ला कृष्ण गंज निवासी मोहन गर्ग परिवार के साथ रहते है। मोहल्ले में ही प्लाईवुड की दुकान करते है। सोमवार को दो लोग आए और कहा कि वे पुराने गहनों की सफाई करने का काम करते है। महिला उनके झांसे में आ गई। महिला ने हाथों में पहने दो सोने के कंगन सफाई को दे दिए। दोनों ठगों ने महिला से हल्दी मांगी थी। महिला अंदर हल्दी लेने गई तो ठग सोने के कंगन लेकर भाग निकले थे। महिला ने बाहर आकर शोर मचाया तो ठगों का कुछ पता नहीं चल पाया। पीड़िता ने मामले की जानकारी पति को दी। पति ने घर पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर सीओ स्तुति सिंह और प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा ने जांच की।

सीओ का कथन---------

सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पीड़िता ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

स्तुति सिंह, सीओ, पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें