पुलिसकर्मी भतीजों पर लगाया मुर्गी फार्म को बंद करने की धमकी देने का आरोप
Hapur News - पीड़ित ने एसपी कार्यालय में दिया शिकायती पत्र पीड़ित ने एसपी कार्यालय में दिया शिकायती पत्रपीड़ित ने एसपी कार्यालय में दिया शिकायती पत्रपीड़ित ने ए
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने अपने भाई के पुलिस कर्मी दो बेटों पर मुर्गी फार्म बंद करवाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है । पीड़ित की मामले की जानकारी कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराकर जान माल की सुरक्षा कराने की गुहार की है। शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया कि बताया कि वह तीन भाई हैं । जिसमें से एक भाई का स्वर्गवास हो गया है ! जिसके दो बेटे पुलिस में है। पीड़ित का गांव में अपनी जमीन पर खुले मुर्गी फार्म हाउस को गांव निवासी एक व्यक्ति को उसने किराए पर दे रखा है । आरोप है की आए दिन पुलिस में तैनात भतीजे मुर्गी फार्म हाउस को तुड़वाने और आग लगवाने की धमकी देते हैं। बीच में आने वाले को जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने और जान माल की सुरक्षा कराने की गुहार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।