Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Threats and Assault Victim s Family Faces Intimidation in Hapur District

मुकदमा वापस न लेने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

हापुड़ देहात क्षेत्र के कांठीखेड़ा गांव में एक पीड़िता और उसके परिवार को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता के पुत्र के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:17 PM
share Share

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम कांठीखेड़ा में मुकदमा वापस न लेने पर पीड़िता व उसके परिजन को आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पुत्र के साथ भी मारपीट की गई। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम काठीखेड़ा निवासी कुसुम देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि विपक्षी आदेश , अंकित , ललित व शेरू के खिलाफ अदालत में मुकदमा विचाराधीन है। 27 अक्टूबर को आरोपी उसके घर के बाहर खड़े होकर इसके बच्चो को घर से बाहर निकालने व जान से मारने की धमकी देते हुए अप्रिय घटना को अन्जाम देने की चुनौती दे रहे थे। पीड़िता ने बताया कि उसका बच्चा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए गांव से हापुड़ आता है। हापुड से आते समय आरोपियों ने पुत्र की बाइक को घेरकर रुकवा लिया और उसेक साथ मारपीट की।

पीड़िता ने बताया कि 30 जून को आरोपियों ने घर में घुसकर उसके पति व छोटे लड़के पर जान लेवा हमला किया था । जिससे उसके पति व बच्चो को गम्भीर चोटे आई थी। इस संबंध में थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी मुकदमें में फैसला करने का दवाब बनाने के उददेश्य से पीड़िता के परिवार व बच्चो के साथ उक्त अनहोनी घटना कर रहै है। इस कारण उसका परिवार अत्यन्त भयभीत है आरोपी रास्ते में मिलने पर पीड़िता व उसके बच्चों के साथ गाली गलौच करते है और फोन कर जान से मारने की धमकी देते है जिसकी रिकार्डिंगं उसके पास है। एसपी के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें