Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsThousands Celebrate Khatu Shyam Jagran with Radha Krishna Bhajans at Brijghat

खाटू श्याम के जागरण में जुटी हजारों की भीड़

Hapur News - जागर l l l l l l l l l l l l l l l l l l ,

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 29 Aug 2024 11:32 PM
share Share
Follow Us on

ब्रजघाट, संवाददाता। खाटू श्याम के जागरण में राधा कृष्ण के भजनों पर महिला बच्चों समेत हजारों भक्तों की भीड़ रातभर झूमती रही। ब्रजघाट गंगानगरी के फव्वारा चौक पर रात में खाटू श्याम बाबा के भव्य जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें दिल्ली से आए टी सीरीज के नामी गिरामी कलाकार रामकुमार लक्खा और जीतू बाबरा की मंडली ने मैं जब भी खिडक़ी खोलूं तेरे दर्शन हो जाएं, बाबा श्याम खाटू तेरे सामने मेरा घर बन जाए। खाटू वाले श्याम जी बाबा तेरा कमाल हो गया, बंदा तेरा मालामाल हो गया। जब से चढ़ गई खुमारी तेरे नाम की, तब से परवाह नहीं संसार की। सच्चा है दरबार तुम्हारा संकट काटो श्याम हमारा, चरणों में तेरे अरदास लाया हूँ। लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा,जागरण में आए में आए श्रद्धालु जैसे भजन सुनकर भक्तों की भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई। जागरण के समापन पर भंडारा कर भक्तों को बाबा का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर आयोजक छोटे शर्मा, अमन गुप्ता, अनुज वर्मा,विनय मिश्रा, लालू, कुलदीप शर्मा, गौरव मिश्रा सहित काफी श्रधालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें