Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsThieves Strike Electric Shop in Hapur Amid Fog Steal Cash

हापुड़ : बिजली की दुकान से हजारों की नकदी चोरी, तहरीर दी

Hapur News - हापुड़ में कोहरे के बीच चोरों ने एक बिजली की दुकान पर धावा बोला। दुकान के मालिक सीताराम अग्रवाल ने बताया कि चोर हजारों रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए, जबकि अन्य सामान नहीं ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 15 Jan 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on

हापुड़। कोहरे में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार रात चोरों ने एक बिजली की दुकान को निशाना बनाया। हालांकि चोर दुकान से सामान नहीं ले जा सके पर हजारों रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए। मोहल्ला आर्यनगर निवासी सीताराम अग्रवाल की गढ़ रोड पर कुमार इलैक्ट्रिक्लस के नाम से बिजली की दुकान है। मंगलवार रात दुकान स्वामी दुकान बंद कर घर गए थे। बुधवार सुबह वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगे ताला टूटे पड़े थे। गल्ला खुला पड़ा था और सामान इधर उधर फैला था। मौके पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सीओ जितेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया कि चोरों ने छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश किया। वहां लगे चार ताले तोड़े, दरवाजे के पास की दीवार भी तोड़कर एक दरवाजे में लगा ताला भी तोड़ दिया। दुकान स्वामी ने बताया कि पूजा के आले में वह प्रतिदिन 101 रुपये रखते थे। करीब 20 से तीस हजार रुपये और गल्ले में रखे हजारों रुपये भी चोरी कर ले गए जबकि दुकान से कोई अन्य सामान नहीं ले गए।

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो एक आरोपी उसमें दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें