ग्राम पंचायत की ई-रिक्शा के बैट्रें चोरी, दी तहरीर
Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में चोरों ने ग्राम पंचायत की ई-रिक्शा को जंगल में ले जाकर बैट्रें चुरा ली। यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की...
कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता में चोरों ने ग्राम पंचायत की ई-रिक्शा को चोरी जंगल में ले जाकर बैट्रें चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। ग्राम प्रधान ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान अतुल सिसौदिया ने बताया कि गांव में ही ग्राम पंचायत के पास ग्राम पंचायत की ई-रिक्शा खड़ी थी। रविवार की रात को नकाबपोश चोरों ने ई-रिक्शा चोरी करके जंगल में ले जाकर बैट्रें चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर ग्रामीण एकत्र हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। सीसीटीवी कैमरा के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। चोरों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।