लाखों रुपये के काटे पेड़
हापुड़ संवाददाता।बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर स्थित एक व्यक्ति की कृषि भूमि पर लगे करीब 40 वर्ष पुराने वृक्षों का चोरों ने काट लिए और
।बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर स्थित एक व्यक्ति की कृषि भूमि पर लगे करीब 40 वर्ष पुराने वृक्षों का चोरों ने काट लिए और लकड़ी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर के हिमांशु कुमार ने बताया कि उसकी कृषि भूमि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में स्थित है। भूमि पर करीब 40 वर्ष पहले लगाए गए सागौन व आम के वृक्ष खड़े थे। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपए थी। एक नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने सभी वृक्ष काट दिए और लकड़ी चोरी कर फरार हो गए।
इस मामले की सूचना पीड़ित को शुक्रवार को मिली। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।