निर्माणधीन पानी की टंकी से जनरेटर का सामान चोरी
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में एक निर्माणाधीन पानी की टंकी के पंप हाउस से चोरों ने जनरेटर और अन्य सामान चुरा लिया। आमिर ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। सीओ स्तुति सिंह ने...
कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा में निर्माणधीन पानी की टंकी पर बन रहे पंप हाउस के अंदर से जनरेटर सहित अन्य सामान बुधवार की रात को चोरों ने चोरी कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली में दी तहरीर में आमिर ने बताया कि गांव खेड़ा में पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। वहां पर बने पंप हाउस के अंदर से जनरेटर, हेमर मशीन, कटर मशीन, ग्लैंडर, पाइप जोइटिंग मशीन, पाइप हीटर सहित अन्य सामान चोरी हो गया है। गुरूवार सुबह पंप पर पहुंचने पर सामान बिखरा देख मामले की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच शुरू कर दी। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।