हापुड़ : दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
Hapur News - पिलखुवा के गांव समाना में चोरों ने टाइल्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। नाराज पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ...
पिलखुवा थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव समाना में बुधवार रात चोरों ने टाइल्स की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार सुबह दुकान पहुंचने के बाद पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ मिलकर चौकी पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव कपूरपुर निवासी फिरोज समाना मोड़ पर टाइल्स की दुकान करता है। बुधवार रात करीब आठ बजे दुकान बंद करके फिरोज घर चला गया था। गुरुवार सुबह दुकान का ताला टूटा देख पीड़ित के होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो चोरों ने इन्वर्टर बेट्रा, गल्ले में रखे 25 हजार रुपये नगदी और सीसीटीवी कैमरा की हार्ड डिस्क सहित अन्य सामान चोरी कर लिया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिरोज का आरोप है की पुलिस को मामले की सूचना दी तो पुलिस दो घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचकर नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद दस बजे पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।