Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsThe poor are not getting ration even in times of epidemic

महामारी के दौर में भी गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

Hapur News - - कई गांवों में खुलकर आने लगी शिकायत मिलावट से भी नहीं चुक रहे डीलर गढ़मुक्तेश्वर। संवाददाता गरीबों को मिलने वाले राशन को हजम कर अथवा उसमें मिलावट कर अवैध उगाही की जा रही है। जिसके कारण गरीब मजदूरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 7 May 2020 09:55 PM
share Share
Follow Us on

गरीबों को मिलने वाले राशन को हजम कर अथवा उसमें मिलावट कर अवैध उगाही की जा रही है। जिसके कारण गरीब मजदूरों के सामने दो वक्त की रोजी रोटी का जुगाड़ भी नहीं हो पा रहा है। वहीं, राशन में मिलावट के मामले भी लगातार सामने आ रहे है। सिम्भावली के गांव राजपुर मंढैया में रहने वाले कई लोगों ने राशन डीलर पर रुपये लेने के बाद भी राशन नहीं देने सहित कई अन्य आरोप लगाए थे। इस मामले में पीड़ितों ने अधिकारियों से शिकायत करते हुए वीड़ियो सोशल मिडिया पर वायरल की थी।

ग्रामीणों ने अब इस मामले में आरोप लगाया है कि उक्त शिकायत का अधिकारियों ने गोपनीय रुप से निस्तारण कर दिया, जबकि पीड़ितों से इस सम्बंध में कोई वार्ता अथवा बयान नहीं लिए गए। नाराज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए अधिकारियों की कार्यप्रणाली की जांच कराने की मांग की है। वहीं गढ़ के गांव पलवाड़ा में राशन के अनाज में मिट्टी तथा बदरपुर निकलने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर भी लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की है। जबकि टोड़लपुर गांव में भी गरीबों को राशन नहीं मिलने की अधिकारियों से शिकायत की गई है। इस मामले में खाद आपूर्ति अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि पीड़ितों से वार्ता के बाद ही रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें राशन डीलर पर कुछ जुर्माना लगाया था। वहीं राशन में मिट्टी मिलने पर वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें