राज्यपाल ने डॉ विनीत को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता पत्थर मारकर तो देखो यारों को क्षेत्र के गांव करीमपुर में छोटे परिवार के डॉ. विनीत ने ऐसा ही उस समय कर दिखाया...
गढ़मुक्तेश्वर। कौन कहता है आसमान में छेद नहीं हो सकता पत्थर मारकर तो देखो यारों को क्षेत्र के गांव करीमपुर में छोटे परिवार के डॉ. विनीत ने ऐसा ही उस समय कर दिखाया जब मेरठ चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के 32 वें दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने एक समारोह में गोल्ड मेडल के साथ प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो क्षेत्र में पहली बार सम्मानित किये जाने पर खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्य मंत्री डॉ दिनेश शर्मा,प्रोफेसर एमएम पटेल ने करीमपुर निवासी डीपी यादव के पुत्र डॉ विनीत यादव को मास्टर ऑफ डॉक्टरेट काय चिकित्सा में स्वर्ण पदक के साथ उपाधि प्रमाण पत्र दिया तो खुशी में झूम गये। पूर्व प्रमुख श्रीचन्द यादव ने कहा कि कम साधनों क साथ परिश्रम से इस मुकाम पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा उजागर की है। इस कार्य से अन्य युवाओं को सबक लेकर आगे बढ़ने की जरुरत है। डॉ विनीत ने इस सम्मान के लिए अपने माता पिता के संग गुरुजनों का आशीर्वाद बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।