पुलिस और प्रशासन के लिए लगेगा वाईफाई वाला एयर फाईबर, आपस में नहीं टूटेगा संपर्क
पौराणिक गंगा मेले में दूरसंचार सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बीएसएनएल और कई निजी मोबाइल कंपनियां अस्थाई टावर लगाने की योजना बना रही हैं। मेले में 35 लाख से अधिक श्रद्धालु और हजारों व्यापारी शामिल होते...
पौराणिक गढ़ गंगा मेले में फेल होने वाली दूरसंचार सेवा को पूरी तरह चाक चौबंद रखने को बीएसएनएल समेत कई निजी मोबाइल कंपनी अपने अस्थाई टावर लगाने की तैयारी कर रही हैं। पुलिस और प्रशासन के लिए वाईफाई वाली एयर फाईबर सुविधा मुहैया रहेगी। पौराणिक गंगा मेले में पैंतीस लाख से भी अधिक श्रद्धालु और हजारों व्यापारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले का आगमन होता है। अधिकारी कर्मचारियों समेत अधिकांश श्रद्धालुओं के मोबाइलों में अब डबल सिम रहते हैं। जिससे मेला क्षेत्र में मोबाइल नेट वर्किंग फेल होना आए साल बेहद गंभीर समस्या बन जाती है। जिसके कारण जहां मेले में पड़ाव डालने वाले श्रद्धालुओं को एक-दूसरे से संपर्क साधना टेढ़ी खीर बन जाती है, वहीं परिजनों से बिछुडऩे वाले महिला-बच्चे और बुजुर्गों को अपने डेरों पर लौटना भी दुश्वार हो जाता है। इसके अलावा मेले की व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालने वाले पुलिस-प्रशासन और जिला पंचायत अमले को नेट वर्किंग फेल होने से आपस में संपर्क साधना भी असंभव हो जाता है, जिससे कोई भी घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस को मौका ए वारदात पर पहुंचने में काफी देरी हो जाती है। नेटवर्किंग की समस्या से निपटने को प्रशासनिक स्तर से व्यापक तैयारी की जा रही है, जिसके अंतर्गत गंगा मेले में वाईफाई की सुविधा वाला एयर फाईबर लगाया जाएगा। इसके अलावा बीएनएल समेत कई निजी कंपनियों द्वारा मेला क्षेत्र में अपने अस्थाई टावर भी लगवाए जाने हैं। मेलाधिकारी का दायित्व देख रहीं एसडीएम साक्षी शर्मा ने बताया कि गंगा मेला स्थल पर नटवर्किंग फेल होने की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि वाईफाई की सुविधा वाले एयर फाइबर से पुलिस और प्रशासनिक अमले समेत अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आपस में संपर्क बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो पाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था जिला पंचायत के माध्यम से बीएसएनएल समेत कई निजी कंपनियों के टावर लगवाने का प्रयास भी किया जा रहा है। ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं समेत व्यापारियों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।