किशोरों का ई-रिक्शा पर स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
Hapur News - हापुड़ में किशोरों ने ई-रिक्शा में स्टंट किया और छत पर बैठकर सफर किया। यह वीडियो हापुड़-बुलंदशहर रोड पर जदीद चौकी के पास का है। यातायात प्रभारी ने वीडियो का संज्ञान लिया है और ई-रिक्शा की तलाश जारी...

हापुड़। हापुड़-बुलंदशहर रोड पर किशोरों के ई-रिक्शा में स्टंट करने और छत पर बैठने की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। किशोर स्टंट करते हुए बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के पास से गुजर रहे थे। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हापुड़ तहसील से बुधवार को एक ई-रिक्शा बुलंदशहर रोड की ओर जा रही थी। इसमें दो किशोर रिक्शा की दोनों साइडों में खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान किशोर ई-रिक्शा में स्टंट करते हुए बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के सामने से भी गुजरे। दिल्ली रोड पर भी कुछ किशोरों का ई-रिक्शा की छत पर बैठकर सफर करने का वीडियो वायरल हुआ। यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है। ई-रिक्शा की तलाश की जा रही है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।