Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTeen Abduction in Babugarh Police Launch Investigation to Find Missing Girl

खेत पर मां के साथ काम करने गई किशोरी का अपहरण

Hapur News - हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर मां के साथ काम करने गई एक युवती का गांव के युवक ने अपहरण कर लिया और फरार हो गया। परिजन न

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 15 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
खेत पर मां के साथ काम करने गई किशोरी का अपहरण

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर मां के साथ काम करने गई एक युवती का गांव के युवक ने अपहरण कर लिया और फरार हो गया। परिजन ने किशोरी की संभावित स्थानों पर तलाश की लेकिन , उसका कोई सुराग नहीं लगा। अनहोनी की आशंका जता परिजन ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सरावनी निवासी अफजाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि 12 फरवरी को उसकी 16 वर्षीय पुत्री अपनी मां के साथ खेत पर काम करने गई थी। जहां से गांव का ही शहजान उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया। पत्नी ने वारदात के बारे में पीड़ित को सूचना दी। सूचना मिलने पर पीड़ित ने पुत्री के मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें