Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Teacher Allegedly Brutally Assaults Student in Babugarh School Father Faces Threats

अध्यापिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा

बेहोश होकर गिरी छात्रा, पिता ने पुलिस से की शिकायत की जांच में जुटी बाबूगढ़ पुलिस हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ छावनी स्थित एक स्कूल में एक अध्यापिका पर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 27 Sep 2024 11:47 PM
share Share

बाबूगढ़ छावनी स्थित एक स्कूल में एक अध्यापिका पर कक्षा सात की छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी है कि इस दौरान फर्श पर गिरकर छात्रा बेहोश हो गई। शिकायत करने स्कूल पहुंचे छात्रा के पिता को स्कूल कर्मचारियों ने छात्रा का नाम काटने की भी धमकी दी। पीडि़त पिता ने ट्यूशन न पढ़ने पर अध्यापिका पर पिटाई का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। बाबूगढ़ थाने में बाबूगढ़ छावनी नई बस्ती निवासी फारुख अली ने बताया कि उसकी पुत्री कस्बा स्थित एक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है। ट्यूशन न पढ़ने को लेकर स्कूल में कार्यरत एक अध्यापिका उसकी पुत्री को बार-बार प्रताडि़त करती आ रही है। अध्यापिका ने कुछ दिन पहले मारपीट कर उसकी पुत्री के हाथ की हड्डी तोड़ दी थी। जिसकी शिकायत उसने स्कूल प्रबंधन से की थी। 26 सितंबर को अध्यापिका ने उसकी पुत्री को जमकर पीटा। इस दौरान उसकी पुत्री बेहोश होकर फर्श पर गिर गई। किसी तरह स्कूल कर्मचारी उसकी पुत्री को होश में लाए और अस्पताल ले गए। इस मामले की जानकारी होने पर वह शिकायत करने स्कूल पहुंचा तो स्कूल कर्मचारियों ने अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उसकी पुत्री का नाम काटने की उसे धमकी दी। थाना प्रभारी बाबूगढ़ ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें