दौताई की बेटी ने गढ़ क्षेत्र का नाम किया रोशन
-ऑल इंडिया परास्नातक आयुष परीक्षा में 28 वां स्थान लिया 28 वां स्थान लिया फोटो नंबर 210 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। ऑल इंडिया परास्नातक आयुष परीक्षा में
ऑल इंडिया परास्नातक आयुष परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 28 वां स्थान प्राप्त करने वाली होनहार बेटी को सम्मानित कर हौंसला बढ़ाया। गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई निवासी रिफाकत खान की बेटी डॉ.हिबा फातिमा द्वारा ऑल इंडिया परस्नातक आयुष परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 28 वां स्थान हासिल कर परिवार समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया गया है। इस उपलक्ष्य में सोमवार को गांव में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ.शोएब, प्रधान राशिद, अजमल चौधरी, रिहान जमा, प्रधान विकार, मसूद चौहान, श्यामवीर सिंह, गौरव ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा, अब्दुक कादिर, ठाकुर सुकेंद्र सिंह, रोहताश सिंह ने होनहार बेटी को सम्मानित करते हुए उसका हौंसला बढ़ाया।
डॉ.शुएब ने कहा कि अगर कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से प्रयास किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है, जिसका प्रमाण होनहार बेटी ने एक बार फिर से प्रस्तुत कर दिया है। इस मौके पर तनवीर चौधरी, आदिल नंबरदार, मोहसिन, फुजैल, खालिद जुबैर आलम समेत काफी ग्रामीण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।