Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSword and Axe Attack Over Loan Dispute Leaves Youth Seriously Injured in Meerut

सामान खरीदने जा रहे युवक पर तलवार फरसे से किया हमला, मेरठ रेफर

Hapur News - -उधार की रकम मांगने पर युवक खो बैठे आपार फरसे से कर दिया हमला -गंभीर हालत में घायल को किया गया मेरठ रेफर -मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 17 Jan 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on

उधार की रकम मांगने की रंजिश में दो युवकों ने दुकान से सामान खरीदने जा रहे युवक पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया, जिसमें घायल हुए युवक को गंभीर हालत में मेरठ को रेफर किया गया है। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में उधार के पैसों का तकाजा करने की रंजिश में दो युवकों ने दुकान से घरेलू सामान खरीदने जा रहे गौरव पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने पर गौरव को सिखैड़ा सीएचसी से मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। नितिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसके तअेरे भाई अनिल का गांव के ही प्रदीप से पांच सौ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, परंतु मौके पर आए मौहल्ले वालों ने दोनों को समझाकर मामले का निपटारा करा दिया था। परंतु इसके बाद भी प्रदीप इस रंजिश को नहीं भूल पाया, जिसने दुकान से घरेलू सामान लेने जाते समय गुरुवार की रात को अनिल के भाई गौरव को रास्ते में रोक लिया। जहां प्रदीप ने अपने साथी किशन के साथ मिलकर गौरव से गाली गलौज कर दी। जिसका विरोध करने पर किशन ने फरसे और प्रदीप ने उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव का ही अंकुर भी वहां आ गया और गौरव को बचाने का प्रयास करने लगा, परंतु दोनों आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। पता लगते ही गांव के कई लोग मौके पर आ गए, जो आनन फानन में घायल गौरव को उपचार के लिए सिखैड़ा सीएचसी में ले गए। जहां हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया है, जहां कई घंटों बाद भी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इंस्पेक्टर श्पोयाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें