सामान खरीदने जा रहे युवक पर तलवार फरसे से किया हमला, मेरठ रेफर
Hapur News - -उधार की रकम मांगने पर युवक खो बैठे आपार फरसे से कर दिया हमला -गंभीर हालत में घायल को किया गया मेरठ रेफर -मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही पुलिस
उधार की रकम मांगने की रंजिश में दो युवकों ने दुकान से सामान खरीदने जा रहे युवक पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया, जिसमें घायल हुए युवक को गंभीर हालत में मेरठ को रेफर किया गया है। सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में उधार के पैसों का तकाजा करने की रंजिश में दो युवकों ने दुकान से घरेलू सामान खरीदने जा रहे गौरव पर तलवार और फरसे से हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने पर गौरव को सिखैड़ा सीएचसी से मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया गया है। नितिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसके तअेरे भाई अनिल का गांव के ही प्रदीप से पांच सौ रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, परंतु मौके पर आए मौहल्ले वालों ने दोनों को समझाकर मामले का निपटारा करा दिया था। परंतु इसके बाद भी प्रदीप इस रंजिश को नहीं भूल पाया, जिसने दुकान से घरेलू सामान लेने जाते समय गुरुवार की रात को अनिल के भाई गौरव को रास्ते में रोक लिया। जहां प्रदीप ने अपने साथी किशन के साथ मिलकर गौरव से गाली गलौज कर दी। जिसका विरोध करने पर किशन ने फरसे और प्रदीप ने उस पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर गांव का ही अंकुर भी वहां आ गया और गौरव को बचाने का प्रयास करने लगा, परंतु दोनों आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। पता लगते ही गांव के कई लोग मौके पर आ गए, जो आनन फानन में घायल गौरव को उपचार के लिए सिखैड़ा सीएचसी में ले गए। जहां हालत गंभीर होती देख चिकित्सकों ने उसे मेरठ अस्पताल को रेफर कर दिया है, जहां कई घंटों बाद भी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इंस्पेक्टर श्पोयाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।