संदिग्ध हालत में युवक की मौत, हत्या की आशंका
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली में इमरान नामक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिलखुवा में भी कस्तला कास्माबाद...
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम छपकौली निवासी इमरान 32 वर्ष अपनी पत्नी रुखसार और तीन बच्चों के साथ रहता है। गांव में ही नाई का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। मंगलवार को संदिग्ध हालत में इमरान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव के काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। इसी बीच इमरान की मौत की सूचना पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने भी विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्या की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सही स्थिति की जानकारी हो सके इसको लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, मामले की जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।
संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव
पिलखुवा। नेशनल हाइवे-9 स्थित कस्तला कास्माबाद रोड पर बुधवार सुबह रोड किनारे झाडियों में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। राहगीरों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को रोड किनारे झाड़ियों में फेंक कर आरोपी फरार हो गए है। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हर बिन्दुओं पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।