Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSuspicious Death of Spice Vendor at Farmer s House in BabuGarh Police Investigate

मसाला बेचने आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Hapur News - ग्राम लुखराड़ा में फेरी लगाकर पशुओं को खिलाए जाने वाला मसाला बेचने आया था मृतक मसाला बेचने आए व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 20 Aug 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा में एक किसान के घर पशुओं के लिए मसाला बेचने आए एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मृतक जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बघरा निवासी था। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बिना किसी कार्रवाई के लिए वह शव अपने साथ ले गए। बताया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बघरा का नसीम कुरैशी(55 वर्षीय) हापुड़ के विभिन्न गांवों में फेरी लगाकर पशुओं को खिलाए जाने वाला मसाला बेचता था। वर्तमान में वह हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नवी करीम में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार को सुबह वह मसाला बेचने के लिए बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव लुखराड़ा के किसान केंद्रपाल के घर पहुंचा। घर के अंदर बैठकर उसने पानी पिया था। इस दौरान घर में मौजूद महिला भैंस बांधने की बात कर घेर में चली गई। बताया गया कि अचानक वह संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। यह देख किसान परिजन ने शोर मचाया तो काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की छानबीन की। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचनी दी तो वह मौके पर पहुंचे। शव देख उनमें कोहराम मच गया। मृतक के परिजन ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजन को सौंप दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें