मिल कर्मियों ने टाइम ऑफिस में जड़ दिया ताला
Hapur News - आंदोलन-रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा डेढ़ करोड़ चल रहा बाकी फोटो नंबर 202 सिंभावली, संवाददाता। रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब डेढ़ करोड़ का भुगत

रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने के विरोध में पांचवे दिन भी धरने पर बैठे कर्मचारियों ने टाइम ऑफिस में ताला जड़ते हुए बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी भी नहीं लगने दी। सिंभावली चीनी मिल में चल रहा परमानेंट और सीजनल कर्मचारियों का बेमियादी आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। पांचवे दिन भी मिल प्रबंधन से जुड़ा कोई अधिकारी कर्मचारी वार्ता करने नहीं पहुंच पाया, जिससे कर्मचारियों में व्याप्त नाराजगी और भी बढ़ गई। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद कर्मचारियों ने मिल के हैड ऑफिस से जुड़े टाइम ऑफिस में ताला बंद कर दी। इसके पहले बायोमेट्रिक मशीन से हाजरी भी नहीं लगने दी गई। भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मिल परिसर में चल रहे धरने में शामिल हुए। जिन्होंने कर्मचारियों की मांग को वाजिब बताते हुए चीनी मिल प्रबंधन पर खुली मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई रोकते हुए हैड ऑफिस को जाने वाले रास्ते के गेट पर ताला लगाने के बाद भी मिल प्रबंधन वार्ता करने को तैयार नहीं है, जिसके कारण कर्मचारियों को टाइम ऑफिस में तालाबंदी के साथ ही बायोमेट्रिक मशीन से होने वाली हाजरी को भी रोकना पड़ गया है। उन्होंने कहा कि अपनी रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़े करीब डेढ़ करोड़ रुपए के भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों का आंदोलन पूरी तरह वाजिब है, जिसमें भाकियू द्वारा हरसंभव स्तर पर सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के बकाया भुगतान की अदायगी को लेकर चल रहे आंदोलन को मजबूती देने के उद्देश्य से जल्द ही मिल परिसर में महापंचायत की जाएगी। रतिराम भाटी, ताहिर अल्वी, संजय कुमार, जयपाल, आसमोहम्मद, मशकूर अली, हरपाल सिंह समेत सैकड़ों कर्मियों ने रुका हुआ भुगतान मिलने तक किसी भी दशा में आंदोलन समाप्त न करने की चेतावनी दी। चीनी मिल के महाप्रबंधक करनसिंह का कहना है कि धरना दे रहे कर्मचारियों के साथ वार्ता का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जल्द ही गतिरोध दूर हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।