Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSugar Mill Mismanagement Investigation Launched Over Sale of 71 000 Quintals Below Set Price

विधानसभा सत्र में उठे सवाल पर गन्ना विभाग हरकत में आया

Hapur News - -उप गन्ना आयुक्त ने संबंधित मामले का संज्ञान लिया ब्रजनाथपुर चीनी मिल से जरूरी जानकारी मांगी गई -71 हजार कुंतल चीनी रेट से तीन सौ रुपये कम में बेची थी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 9 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
विधानसभा सत्र में उठे सवाल पर गन्ना विभाग हरकत में आया

चीनी मिल प्रबंधन द्वारा निर्धारित रेट से तीन सौ रुपये कम दाम में 71 हजार कुंतल चीनी बेचने का मुद्दा विधान सभा सत्र में उठने पर हरकत में आए गन्ना विभाग ने जरूरी जानकारी तलब की। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल प्रबंधन पर चीनी की बिक्री में बड़ी घपलेबाजी करने का आरोप लगाकर जांच और कार्रवाई की मांग उठाई थी। जिसके उपरांत हापुड़ के भाजपा विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा इस संबंध में उठाए गए सवाल को प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने बड़ी प्रमुखता से लिया है। जिन्होंने प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास को संबंधित प्रकरण की बारीकी से जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया था।

इसी क्रम में मेरठ मंडल के उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र ने सिंभावली और ब्रजनाथपुर चीनी मिल प्रबंधन को पत्र भेजकर जरूरी जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है, उनमें 71 हजार कुंतल चीनी की बिक्री निर्धारित रेट से तीन सौ रुपये कम दाम में बेचने से जुड़ी टेंडर प्रकाशित करने की तिथि एवं माध्यम, एजेंट मोहन लाल सुभाष चंद की फर्म को अगर ब्लैक लिस्ट किया गया है तो उसके अभिलेख, बिक्री की गई चीनी के बिलों की प्रति, उक्त चीनी बिक्री के लिए जिन फर्मों से संपर्क किया गया उनकी सूची तलब की गई है। इस प्रकरण को भाकियू द्वारा उठाए जाने पर मिल प्रबंधन ने नोएडा ऑफिस में बैठक कर पिछले साल से जुड़ी 71 हजार कुंतल चीनी में नमी की मात्रा अधिक होने का हवाला देते हुए तीनसौ रुपये कम रेट में बिक्री करने का स्पष्टीकरण दिया था। परंतु अब हापुड़ विधायक द्वारा इस मामले को उठाए जाने पर गन्ना मंत्री द्वारा जांच और कार्रवाई का निर्देश दिए जाने पर गन्ना विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें