चार माह के बच्चे की कमर पर गांठ का सफल ऑपरेशन
Hapur News - जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैफई अस्पताल में चार माह के बच्चे की कमर पर गांठ का सफल ऑपरेशन कराया है। बच्चे की जिंदगी बचाई गई है और परिजनों ने चिकित्सकों की टीम का आभार जताया है। सीएमओ ने...
जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सैफई अस्पताल में चार माह के बच्चे की कमर पर गांठ का सफल ऑपरेशन कराया है। चार माह के बच्चे की जिंदगी बचाई गई है। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों की टीम का आभार जताया है। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि गांव करनपुर धौलाना निवासी राहुल का चार माह का बेटे की कमर पर गांठ, फोड़ा बना हुआ था। जिसे अधिकारियों ने संपर्क कर उपचार के लिए सैफई सरकारी अस्पताल में भेजा। वहां बच्चे को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की टीम ने बच्चे का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्चा बिलकुल स्वस्थ है। परिजनों ने चिकित्सकों की टीम का आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।