Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Successful Blood Donation Camp Organized by Deepshikha Institute at Nidan Nursing Home

रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर लिया भाग

तत्वावधान में निदान नर्सिंग होम में शनिवार को ब्लड कैंप लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। संस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 23 Nov 2024 10:32 PM
share Share

दीपशिखा संस्थान के तत्वावधान में निदान नर्सिंग होम में शनिवार को ब्लड कैंप लगाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। संस्थान की अध्यक्षा डॉ. दीपशिखा गोयल ने कहा कि रक्त देने से शरीर पर कोई हानि नहीं होती है। व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। डॉ अजय गोयल ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है, जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। मीनाक्षी गोयल ने कहा कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। डॉ.सचिन बंसल, डॉ.दीपशिखा गोयल, डॉ परम गोयल, डॉ वरूण गोयल, डॉ अंजलि गोयल , मीनाक्षी गोयल, शालिनी चौहान मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें