गाजियाबाद शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रह्मादेवी की छात्राओं ने जीते सात मैडल
Hapur News - फोटो संख्या-26 नंबर 20 अप्रैल तक राजनगर गाजियाबाद में आयोजित टीसी रैना मैमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता में श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालि

18 से 20 अप्रैल तक राजनगर गाजियाबाद में आयोजित टीसी रैना मैमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता में श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की पांच छात्राओं ने भाग लेकर सात मैडल झटके। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा एकता, वंशिका बाना, साक्षी त्यागी, दिशा शर्मा, पावनी ने बेहतर प्रदर्शन कर तीन गोल्ड, दो सिल्वर, दो ब्रॉन्ज पदक प्राप्त किए। चैंपियन ऑफ चैंपियन में एकता ने द्वितीय स्थान ट्रॉफी एवं रुपये 5100 का नगद पुरस्कार जीता। वंशिका बाना पूर्व छात्रा ने तीसरा स्थान, ट्रॉफी 3100 रुपये का नकद पुरस्कार जीता। चैंपियन ऑफ चैंपियन में साक्षी त्यागी ने 1100 रुपये के नगद पुरस्कार के साथ पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।