शासन स्तर से बांटे गए स्मार्टफोन और टैबलेट्स
योजनाआयोजित हुआ कार्यक्रम -स्मार्टफोन टैबलेट्स मिलने पर छात्र छात्राओं के खिल उठे चेहरे -क्षेत्रीय विधायक ने योगी सरकार की योजनाओं को जमकर सराहा फोटो
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट्स और स्मार्टफोन मिलने पर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बागुड़पुर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाग ले रहे क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने चयनित छात्र छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित कर सच्ची निष्ठा और कड़े परिश्रम के बल पर सफलता की मंजिल तक पहुंचने का संकल्प दिलाया। विधायक ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाले सिद्धांत पर कार्य करते हुए किसी भी भेदभाव के बिना सभी वर्गों का उत्थान कर रही है। शासन स्तर से चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग पूरी तरह संतुष्ट हैं और समाज में भी तेजी से साथ बदलाव नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।